अमरोहा: जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित लैंडमार्क पैरामेडिकल कॉलेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. डीएम अमरोहा के आदेश पर दर्ज मुकदमे में कॉलेज के प्रबंधक और डॉयरेक्टर को नामजद किया गया है. लैंडमार्क कॉलेज पर बिना मान्यता के छात्र-छात्राओं को जीएनएम/एएनएम कोर्स में दाखिला देने और फर्जी मार्कशीट जारी करने का आरोप है.
डिडौली क्षेत्र में स्थित लैंडमार्क पैरामेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने पिछले दो साल से जीएनएम/एएसएम कोर्स में छात्रों को बड़े पैमाने पर दाखिला दिया और 80 हजार रुपये से ज्यादा फीस वसूल की. छात्रों को परीक्षा के वक्त एक बेवसाइट से ऑनलाइन पेपर दिलाया गया और इसके बाद रिजल्ट जारी नहीं किया गया. छात्रों के विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने फर्जी मार्कशीट जारी कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने डीएम अमरोहा से शिकायत कर न्याय की मांग की.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले छात्रों ने डिडौली कोतवाली में भी तहरीर दी. इसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए. जांच में फर्जीवाड़ा करने का आरोप सही पाया गया, जिसके बाद डीएम अमरोहा के आदेश पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. प्रशासन की जांच में कॉलेज प्रबंधन पर कोर्स की मान्यता न होने और फर्जी तरीके से छात्रों को एडमिशन दिलाने की पुष्टि हुई है.