अमरोहा/बरेली (ईटीवी भारत डेस्क): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी के सभी जिलों में करोड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. शिक्षण संस्थानों से लेकर कार्यालयों परिसर में सुबह पहुंचकर लोगों ने योग किया. वहीं, 40 जिलों में सरकार के मंत्री और 32 जिलों में नोडल ऑफिसर योग कार्यक्रमों में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार यूपी में 75 हजार से अधिक जगह पर पांच करोड़ लोगों ने योग किया.
अमरोहा में मंत्री संदीप सिंह के साथ सैकड़ों लोगों ने किया योगः अमरोहा के मिनी स्टेडियम के मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने योग किया. डीएम बीके त्रिपाठी, एसपी मनीष जायसवाल सहित तमाम राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं साथ आमजन और शिक्षकों एक साथ योग किया. वहीं, योग के बाद मीडिया से मीडिया से बात करते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 'योग हमारे जीवन का एक बहुत ही बड़ा महत्व है. हमें योग प्रतिदिन करना चाहिए, इससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.
बरेली के शिक्षण संस्थानों में योग की रही धूमः बरेली में एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों में करीब एक घंटे तक विद्यार्थियों ने योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने सभी को योग दिवस की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी
हरदोई के स्पोर्ट स्टेडियम में सैकड़ों लोगों ने किया योगः हरदोई जिले में आज अमृत योग सप्ताह के अंतिम दिन भारी संख्या में लोगों ने किया योग्याभ्यास. स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित विशाल योग दिवस का उद्घाटन राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अजीत सिंह पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि योग की शुरूआत लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई थी. आज योग को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. जनपद में लक्ष्य से अधिक लोगों को योग कराने की सफलता पर राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए लोगों से अपील की शारीरिक एवं मानसिंक संतुलन के लिए योग करे निरोग रहें.