अमरोहाः जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से विदेशी करेंसी सहित 40 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं सूचना पर एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
गजरौला के बृजघाट चौकी प्रभारी मोहित बालियान को गुरुवार को सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से आ रही कार में अवैध करेंसी है. इसके बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा को सूचना दी तो वह भी बृजघाट पुल पर आ गए. यहां पर इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों ने दिल्ली की तरफ से आ रही कार को रोक लिया. इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 40 लाख रुपये मिले. बरामद रुपयों में विदेशी करेंसी रियल भी हैं. गजरौला पुलिस कार सवार युवक को थाने ले आई. पकड़ा गया युवक मुरादाबाद का निवासी बताया जा रहा है.
एटीएस की टीम भी पहुंची
बताया जा रहा है कि यह यह रकम हवाला का है. सीओ सतेंद्र कुमार की मौजूदगी में आरोपित से पूछताछ चल रही है. सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम गजरौला आ गई थी. जबकि एटीएस की टीम भी पहुंंच गई है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी आरोपी से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक रुपयों के बारे में कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
गहनता से जांच में जुटीं टीमें
रुपये किसके हैं, उसे कहां ले जाया जा रहा था. इनका स्रोत क्या है, टीम को इन सभी सवालों के जवाब तलाशने हैं. वहीं दूसरी ओर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ये रुपये हवाला का हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच में कोई बड़ा नाम सामने आ सकता है.