अमरोहा : जनपद अमरोहा एक बार फिर एनआईए के रडार पर है. पिछले साल आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा कर एनआईए ने 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कुछ दिन पहले अमरोहा निवासी गुफरान को भी आतंकी मॉड्यूल का सदस्य होने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. देर रात एनआईए की टीम एक बार फिर अमरोहा जनपद के सैदपुर इम्मा गांव पहुंची और दो युवकों की तलाश में छापेमारी की. दोनों युवक टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गए, लेकिन एनआईए की टीमें आधा दर्जन जगहों पर अब भी छापेमारी कर रहीं है.
एनआईए की छापेमारी से इलाके में हड़कंप
अमरोहा जनपद में पिछले साल 26 दिसम्बर को उस वक्त हड़कम्प मच गया था, जब एनआईए और एटीएस टीम ने सयुंक्त छापेमारी कर आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था. टीम ने अमरोहा के मोहल्ला मुल्लाना में रहने वाले मुफ्ती सुहैल को गिरफ्तार कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. बाद में पांच आरोपियों को आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया था. मेरठ से लेकर हापुड़ और मुरादाबाद में हुई छापेमारी में कई संदिग्धों की जानकारी एनआईए को हुई थी. सैदपुर इम्मा गांव से वैल्डिंग का काम करने वाले दो सगे भाई सईद और रईस को गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली बुलाकर किया गिरफ्तार
पांच दिन पहले गुफरान नाम के युवक को एनआईए ने दिल्ली बुलाकर गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एक बार फिर अमरोहा में एनआईए ने सक्रियता बढ़ा दी है. देर रात एनआईए की एक टीम अमरोहा पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ सैदपुर इम्मा गांव में छापेमारी कर दो युवकों को तलाश करने लगी. आसिफ और सहजाद नाम के ये युवक गांव में नही मिलें जिसके बाद टीम ने अमरोहा शहर और देहात के आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की. एनआईए की टीम अभी भी अमरोहा में है ओर पकड़े गए आरोपी मुफ्ती सुहैल के सम्पर्को को तलाश कर रहीं है. आईएस के इस नए मॉड्यूल का कश्मीर सम्पर्क भी सामने आया था, जिसके बाद एनआईए ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया था.
मुफ्ती सुहैल पढा़ रहा आतंक का पाठ
एनआईए की छापेमारी पर स्थानीय पुलिस कुछ भी कहने से बच रहीं है. वहीं सूत्रों की मानें तो मुफ्ती सुहैल के सम्पर्क में मण्डल के कई युवक थे, जिन्हें मुफ्ती आतंक का पाठ पढ़ा रहा था. एनआईए ऐसे युवकों पर लगातार नजर रखें हुए है. एनआईए टीम की छापेमारी से अमरोहा में एक बार फिर हड़कम्प मचा हुआ है.