अमरोहाः हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते गुरुवार को नवजात बच्ची बुरी तरह से जल गई. नवजात बच्ची के जलने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया. फिलहाल परिजनों ने अब अपना FIR वापस ले लिया है, लेकिन सीएमओ ने जांच के बाद स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के खिलाफ भी जांच चल रही है.
बताया जा रहा है कि हसनपुर क्षेत्र का एक शर्मा परिवार हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था, जहां 27 दिसंबर को महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को स्टाफ नर्स ने रूम हीटर के पास लिटा दिया और परिजनों को बच्ची से मिलने नहीं दिया. स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते रूम हीटर से नवजात बच्ची बुरी तरह से जल गई है. बच्ची के पिता शिवेंदु शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स की लापरवाही से उनकी बेची जल गई है. उन्होंने अपना एफआईआर वापस ले लिया है. वह कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं चाहते हैं.
वहीं, स्वास्थ केंद्र के एक चिकित्सक ने बताया कि सीएमओ ने कुछ चिकित्सकों की टीम गठित की थी, जिसके द्वारा मामले की जांच की गई. इसमें प्रथम दृष्टया स्टाफ नर्स की गलती पाई गई, जिसके बाद उसको निलंबित कर दिया गया. वहीं केंद्र प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.