अमरोहाः जिले में भयंकर ठंड के बीच रोज रात को गरीब और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाया जा रहा है. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ये काम करने खुद हर रात नगर पालिका की टीम के साथ निकलते हैं. उनका कहना है कि यह काम आगे भी शासन के अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने दिया था आदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निराश्रित व गरीब व्यक्तियों के लिए रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था. इसके बाद अमरोहा नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने नगर पालिका की टीम के साथ रात में निकलना शुरू किया. सोमवार रात को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास बने अस्थाई रैन बसेरे के बिल्कुल नजदीक कुछ भिक्षावृत्ति और अन्य कारणों से यहां सड़क के किनारे नाले के ऊपर रह रहे लोग मिले तो रैन बसेरे तक पहुंचाया.