अमरोहा: जिले के गजरौला में आजादी के 74 साल बाद खादर क्षेत्र के 20 हजार लोगों को मौत के सफ़र से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल रामगंगा पोषक नहर के दूसरी तरफ बसे गांवों में जाने के लिए नहर के ऊपर से पैंटून पुल बना हुआ है, जिसे बरसात के मौसम में खोल दिया जाता है. ऐसे में नाव से ही लोगों को रामगंगा नहर पार करनी पड़ती है. पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों का सफर आसान हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CMO ने बेटी को महिला डॉक्टर के पद पर किया नियुक्त, मामला बढ़ा तो दिलवा दिया इस्तीफा
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से ही वह पुल निर्माण की अपनी मांग को उठाते चले आ रहे थे, लेकिन किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं की गई. इस बीच नहर पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने किया. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण सेतु निगम द्वारा कराया जाएगा. पुल की लंबाई करीब 100 मीटर रहेगी. इसके लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपये का बजट जारी हो चुका है. ऐसे में पुल निर्माण में किसी भी स्तर पर अब कोई अवरोध नहीं बनने की बात कही.