ETV Bharat / state

अमरोहा में तंत्र-मंत्र, दो साल के लापता बच्चे के शरीर के टुकड़े मिले - खेत में मिले बच्चे के शरीर के टुकड़े

उत्तर प्रदेश में अमरोहा में तंत्र मंत्र का मामला सामने आया है. यहां बुधवार को एक मासूम के शरीर के टुकड़े खेत में मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मासूम की हत्या
मासूम की हत्या
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:26 AM IST

अमरोहा: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 23 अगस्त से घर से लापता पोने दो साल के मासूम के शरीर के अंग 24 अगस्त को गांव में ही खेत से बरामद हुए. इससे हड़कंप मच गया. अमरोहा में तंत्र मंत्र के मामले में पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घर में सो रहे दो वर्ष के मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मासूम के शव के कटे अंगों को बोरे में भरकर गंगा तटबंध के किनारे फेंक दिया. मासूम के कटे अंग बुधवार को मिले तो सनसनी फैल गई. तंत्र-मंत्र के फेर में हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस ने बालक की चाची को हिरासत में लिया है. घटना से सनसनी फैली है.

अमरोहा
अमरोहा में बच्चे की हत्या.

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी रमेश का दो वर्षीय बेटा यश कुमार सोमवार को घर में चारपाई पर सो रहा था. रमेश किसी काम से शहर गया था, जबकि पत्नी राजबाला पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं. बालक के पास मौजूद दादी गंगादेई दोपहर के वक्त किसी काम में लग गई. इसी दौरान कोई चारपाई से बालक को उठाकर ले गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका. रमेश ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस बीच बुधवार दोपहर गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गंगा तटबंध के नजदीक एक बोरे में बालक का कटा पैर और दूसरे अंग बरामद हुए. कपड़ों के आधार पर मासूम की शिनाख्त हुई. पुलिस में हड़कंप मच गया. तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर मिले अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि मासूम के गायब सिर और अन्य अवशेष की तलाश की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि तंत्र-मंत्र के लिए बालक की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें: नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूट रही है UP Police, सीएम योगी खुद कर रहें मॉनिटरिंग

आदमपुर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक एस कुमार के परिवार के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले बच्चा गायब हो गया था. बुधवार शाम को बच्चे के शव के टुकड़े मिले हैं. कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

अमरोहा: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 23 अगस्त से घर से लापता पोने दो साल के मासूम के शरीर के अंग 24 अगस्त को गांव में ही खेत से बरामद हुए. इससे हड़कंप मच गया. अमरोहा में तंत्र मंत्र के मामले में पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घर में सो रहे दो वर्ष के मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मासूम के शव के कटे अंगों को बोरे में भरकर गंगा तटबंध के किनारे फेंक दिया. मासूम के कटे अंग बुधवार को मिले तो सनसनी फैल गई. तंत्र-मंत्र के फेर में हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस ने बालक की चाची को हिरासत में लिया है. घटना से सनसनी फैली है.

अमरोहा
अमरोहा में बच्चे की हत्या.

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी रमेश का दो वर्षीय बेटा यश कुमार सोमवार को घर में चारपाई पर सो रहा था. रमेश किसी काम से शहर गया था, जबकि पत्नी राजबाला पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं. बालक के पास मौजूद दादी गंगादेई दोपहर के वक्त किसी काम में लग गई. इसी दौरान कोई चारपाई से बालक को उठाकर ले गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका. रमेश ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस बीच बुधवार दोपहर गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गंगा तटबंध के नजदीक एक बोरे में बालक का कटा पैर और दूसरे अंग बरामद हुए. कपड़ों के आधार पर मासूम की शिनाख्त हुई. पुलिस में हड़कंप मच गया. तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर मिले अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि मासूम के गायब सिर और अन्य अवशेष की तलाश की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि तंत्र-मंत्र के लिए बालक की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें: नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूट रही है UP Police, सीएम योगी खुद कर रहें मॉनिटरिंग

आदमपुर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक एस कुमार के परिवार के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले बच्चा गायब हो गया था. बुधवार शाम को बच्चे के शव के टुकड़े मिले हैं. कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जांचकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.