अमरोहा : अमरोहा जिले में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. मामला अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का है. देर रात कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया है. घटना के बाद गांव में आक्रोश पनप गया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. दूसरी तरफ मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, भारी संख्या पुलिस हल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. गांव में धरना-प्रदर्शन चालू कर दिया. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. मामले को तूल पकड़ता देख थानाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कुछ ही पलों में मौके पर देखते देखते भीड़ जमा हो गई. वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी धनोरा सहित आदमपुर थाना क्षेत्र, सैद नगली थाना क्षेत्र सहित रेहरा थाना क्षेत्र की पुलिस मौजूद रही. साथ ही प्रशासन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नवीन मूर्ति स्थापित कराने की व्यवस्था करने में लगी हुई थी. थानाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Terrorists Zeeshan Qamar: अकाउंटेंट से आतंकी तक का सफर, अहम राज जानकर खुफिया एजेंसियां भी हैरान
आपको बता दें, अभी कुछ दिन पहले हसनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में भी ऐसा ही प्रकरण सामने आया था. लगातार दूसरा प्रकरण होने से लोगों में आक्रोश है. वहीं अभी कुछ दिन पहले फूलपुर गांव के एक छोर पर लगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का दूसरी जाति के लोगों द्वारा बोर्ड उखाड़ने से नाराज लोगों ने थाने पर प्रदर्शन कर तहरीर दी थी. अभी इस मामले को एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि शुक्रवार शाम फूलपुर में दूसरा प्रकरण सामने आ गया.