अमरोहा: अमरोहा जनपद के जोया ब्लॉक स्थित चक मजीदपुर गांव में विकास कार्य न होने से नाराज 15 परिवार पलायन करने की धमकी दे रहें है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान आपसी रंजिश के चलते उनके घर के सामने खराब रास्तों का निर्माण नहीं कर रहा है. विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने अपने घर की दीवारों पर मकान बिकाऊ होने की जानकारी लिख दी है. अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले इन परिवारों के मुताबिक ग्राम प्रधान चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाते हुए परिवारों की उपेक्षा कर रहा है. पूरा मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जोया ब्लॉक के चक मजीदपुर गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति के 15 परिवार पिछले काफी समय से परेशान हैं. दरअसल, गांव के एक छोर पर बसे इन 15 परिवारों का आरोप है कि ग्राम प्रधान आपसी रंजिश के चलते उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को तवज्जों नहीं दे रहे हैं.
पिछले काफी समय से इन घरों के सामने बनें रास्ते पानी के तालाब में तब्दील हो चुके हैं, जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियां उठानी पड़ती है. ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन देने के बाद भी ग्राम प्रधान रास्तों का निर्माण करने को तैयार नहीं है. समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीण अब अपने मकान बेच कर दूसरी जगह जाने की तैयारी कर रहे हैं. परिवारों ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ होने की जानकारी लिख दी है.
जनपद मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर 15 परिवारों के पलायन करने जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है. डीएम अमरोहा ने बीडीओ को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा. साथ ही मामले की रिपोर्ट तलब की है.
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर रास्तों के निर्माण के नाम पर भुगतान लेने और कार्य न करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच भी की जा रहीं है. डीएम ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढे़ं- अमरोहा: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा