ETV Bharat / state

Love Jihad: जाकिर ने धर्म छिपाकर की असम की हिंदू महिला से शादी, 3 बच्चे होने पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव - अमरोहा की खबरें

अमरोहा पहुंची असम की युवती (Assam girl reached Amroha) ने एक युवक पर धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि धर्म परिवर्तन न करने पर युवक उसे और उसके तीन बच्चों को छोड़कर भाग आया है.

Assam girl reached Amroha
Assam girl reached Amroha
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:51 PM IST

सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया.

अमरोहाः जनपद के थाना देहात क्षेत्र में धर्म छिपा कर असम की रहने वाली हिंदू महिला से शादी करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है. अमरोहा पहुंची असम की महिला ने बुधवार को पुलिस को बताया कि देहात थाना क्षेत्र का रहने वाला जाकिर धर्म छिपा उसके साथ शादी की. इसके बाद वह उसके साथ 3 साल तक रहा. कुछ दिन पहले वह उसे छोड़कर अपने घर भाग आया है.

महिला ने बताया कि जाकिर का पीछा करते हुए वह भी अमरोहा पहुंच गई. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले उसने जाकिर ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था. लेकिन उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया था. इसके बाद जाकिर उसे और उसके बच्चों को अकेला छोड़कर भाग गया. जाकिर की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला. इसके बाद जाकिर की फैक्ट्री में पता किया तो उसका पता अमरोहा बताया गया. इसके बाद जाकिर को खोजते हुए अमरोहा पहुंच गई.

सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया कि युवक की तलाश की तो पता चला कि युवक संदीप नहीं बल्कि जाकिर है. पुलिस ने बताया कि जाकिर 3 साल पहले नौकरी करने के लिए असम गया था. गुवाहाटी में पीड़िता के साथ ही एक फैक्ट्री में स्क्रैप प्लेट बनाने का काम करता था. उसी समय उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई. जहां युवक जाकिर ने अपने प्रेम जाल में उसको फंसा लिया. जाकिर ने अपना नाम संदीप बताया. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ पटना में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली. जिसमें 3 साल युवती की शादी को हो गए. साथ ही युवती इस समय 3 बच्चों की मां है. सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Kaushambi News: बदला लेने और कर्ज अदा करने के लिए छात्रों ने ही स्कूल के डायरेक्टर के घर में की चोरी

सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया.

अमरोहाः जनपद के थाना देहात क्षेत्र में धर्म छिपा कर असम की रहने वाली हिंदू महिला से शादी करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है. अमरोहा पहुंची असम की महिला ने बुधवार को पुलिस को बताया कि देहात थाना क्षेत्र का रहने वाला जाकिर धर्म छिपा उसके साथ शादी की. इसके बाद वह उसके साथ 3 साल तक रहा. कुछ दिन पहले वह उसे छोड़कर अपने घर भाग आया है.

महिला ने बताया कि जाकिर का पीछा करते हुए वह भी अमरोहा पहुंच गई. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले उसने जाकिर ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था. लेकिन उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया था. इसके बाद जाकिर उसे और उसके बच्चों को अकेला छोड़कर भाग गया. जाकिर की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला. इसके बाद जाकिर की फैक्ट्री में पता किया तो उसका पता अमरोहा बताया गया. इसके बाद जाकिर को खोजते हुए अमरोहा पहुंच गई.

सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया कि युवक की तलाश की तो पता चला कि युवक संदीप नहीं बल्कि जाकिर है. पुलिस ने बताया कि जाकिर 3 साल पहले नौकरी करने के लिए असम गया था. गुवाहाटी में पीड़िता के साथ ही एक फैक्ट्री में स्क्रैप प्लेट बनाने का काम करता था. उसी समय उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई. जहां युवक जाकिर ने अपने प्रेम जाल में उसको फंसा लिया. जाकिर ने अपना नाम संदीप बताया. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ पटना में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली. जिसमें 3 साल युवती की शादी को हो गए. साथ ही युवती इस समय 3 बच्चों की मां है. सीओ सीटी विजय कुमार राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Kaushambi News: बदला लेने और कर्ज अदा करने के लिए छात्रों ने ही स्कूल के डायरेक्टर के घर में की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.