अमरोहा: जिले के गजरौला क्षेत्र में शनिवार को चकनवाला गांव में तेंदुए ने एक नीलगाय पर हमला कर दिया. तेंदुए का शिकार हुई नीलगाय घायल अवस्था में मिली. वहीं तेंदुए के हमले से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. कुछ लोगों का कहना है कि तेंदुआ एक बार फिर से गजरौला क्षेत्र में आ गया है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह कोई दूसरा जानवर भी हो सकता है. वहीं वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में लग गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इलाके में तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है.
पिछले दिनों गजरौला क्षेत्र के कुछ गांवों में तेंदुआ देखा गया था. उस समय तेंदूए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत की थी. वन विभाग की टीम ने रात भर तेंदुए की निगरानी की. अगले दिन दोपहर लोगों ने तेंदुए की देखने की बात कही. वहांं जाकर भी वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुआ उस समय भी पकड़ में नहीं आया. वहीं अगले ही दिन चकनवाला गांव में एक नीलगाय को तेंदुए ने अपना निशाना बना लिया, जिससे नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई.
नीलगाय पर हमले से पहले वनभाग की टीम तेंदुए के न होने की बात कह रही थी. तभी उसी क्षेत्र में एक किसान ने तेंदुआ देखने की बात कही. हालांकि टीम ने एहतियात के तौर पर तेंदुए को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर छानबीन शुरू कर दी है. तेंदुए से भयभीत होकर खेत में काम करने वाले आसपास के गांव के लोगों ने काम करना भी बंद कर दिया है. लोगों में पूरी तरह से डर बना हुआ है. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को खोजने में लगी है, लेकिन वह नहीं मिल पा रहा है.