अमरोहा: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव रखेड़ा का सरकारी अस्पताल सिर्फ कागजों में ही तब्दील होकर रह गया है. अस्पताल में डॉक्टर तो दूर बल्कि अस्पताल का अभी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. जबकि कागजों में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा दिखा दिया है.
जनपद की हसनपुर विधानसभा से विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी ने अपने क्षेत्र के गांव रखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की मांग की थी. स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए योगी सरकार ने 138.00 लाख रुपये की धनराशि दी थी. जिसमें कागजों में भवन निर्माण के कार्य शुरू होने की तारीख 8 अगस्त 2019 है. क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने अस्पताल की नींव रखे जाने पर फीता काटकर उसका शुभारंभ किया था और कागजों में कार्यरत पूरा होने की तारीख 07 अगस्त 2020 दिखाई गई है, अस्पताल के गेट के सामने इन्हीं तारीख को का बोर्ड भी लगा हुआ है और धनराशि भी उस पर डाली गई है, वह जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने अस्पताल का जायजा लिया तो वहां पर अस्पताल में डॉक्टर तो बहुत दूर की बात अभी तक अस्पताल का निर्माण कार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है.
ग्रामीणों से बातचीत
ग्रामीणों का कहना है कि यहां के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगबंशी ने अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ तो कर दिया लेकिन अभी तक अस्पताल का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. कोरोना काल में हमारे गांव से लगभग 15 से 20 किलोमीटर गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर हम लोगों को जाना पड़ता हैं और मरीज की ज्यादा तबीयत खराब होने पर वह रास्ते बीच में ही दम तोड़ देता है. अभी तक यहां के अस्पताल में डॉक्टर तो बहुत दूर की बात यहां का भी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें-गंगा का जलस्तर बड़ा, किसानों की फसलें बर्बाद
जब क्षेत्र विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी से फोन पर वार्ताकर अस्पताल के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि अभी पीछे से अस्पताल की धनराशि पूरी नहीं आई है, जिसके वजह से अस्पताल का निर्माण कार्य अध बीच में ही छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे मैं निर्माण करने वाले ठेकेदार से बात करता हूं कि उसने अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा क्यों छोड़ा.