अमरोहा: जनपद में एक युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी के गले पर हाथ पंखे से वार कर घायल कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पाल का है. जहां बीती रात नशे में धुत सुरेश और उसकी दिव्यांग पत्नी पिंकी के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक झगड़ा होने के बाद सुरेश ने हाथ से हवा करने वाले पंखे से पिंकी को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आग बबूला हुए सुरेश ने अपनी पत्नी पिंकी के गले में पंखे की डंडी घुसेड़ दी. डंडी गर्दन के अंदर चली जाने से उसकी सांस की नली कट गई. लहूलुहान पिंकी को देखकर उसके बच्चों ने शोर मचा दिया. शोर शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तथा पिंकी को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. दूसरे अस्पताल ले जाते समय पिंकी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.