अमरोहा: जिले में बिना चिकित्सकों के चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई की है. अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार छापामार कार्रवाई करते हुए हसनपुर नगर में स्थित दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया है. वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों में खौफ है.
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को हसनपुर शहर में स्थित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर और श्री राम डाग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने की कार्रवाई की है. नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों सेंटरों पर चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण मशीनों को सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि हसनपुर में अंबेडकर चौक पर स्थित सिटी और श्री राम डायग्नोस्टिक सेंटर पर चिकित्सक तैनात नहीं था. शिकायत मिलने के बाद सेंटर पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज करने की कार्रवाई की गई.
नोडल अधिकारी ने बताया कि बगैर चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित नहीं किया जा सकता. जब तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं होती है, तब तक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड मशीन सीज रहेगी. वहीं, इस कार्रवाई से अन्य अल्ट्रासाउंड संचालकों में भी खलबली मची हुई है. एसीएमओ ने बताया कि 7 से 21 अक्टूबर तक अल्ट्रासाउंड निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिस सेंटर पर भी त्रुटि पाई जाएगी उसको सीज किया जाएगा.