अमरोहा: जनपद के कोविड-19 अस्पताल में तैनात दिव्यांग संविदा स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है. अस्पताल के आलाधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.
जानें पूरा मामला
वायरल वीडियो अमरोहा जिले के कोविड-19 अस्पताल का है. सीएचसी गजरौला में संविदा पर कार्यरत दिव्यांग शुऐब अहमद की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगी है. रविवार रात शुऐब अहमद ड्यूटी पर पहुंचा तो अस्पताल स्टाफ से उसकी कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने शुऐब की जमकर पिटाई की. इससे शुऐब बुरी तरह घायल हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले की जानकारी जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए. इस पर सीएमओ रात में ही कोविड अस्पताल पहुंचे. पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने सीएमओ से आरोरियों पर कार्रवाई करने की बात कही. आरोप है कि आलाधिकारियों ने कार्रवाई करने के बजाय समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.