अमरोहाः थाना गजरौला क्षेत्र के एक मोहल्ले में शिक्षिका ने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई है.
साथी फोन करते रहे, लेकिन रिसीव नहीं हुआ
जानकारी के मुताबिक शिक्षिका मीनू पवार (34) धनौरा ब्लॉक में स्थित गांव बजीदपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थीं. मीनू पवार गजरौला के मोहल्ला टीचर कॉलोनी में रिटायर्ड दरोगा ईश्वर सिंह के मकान में करीब 8 साल से रह रही थीं. सोमवार की सुबह जब मीनू पवार स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षक और शिक्षिका कई बार फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद स्कूल से टीचर मीनू पवार के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर बाद कमरे में अंदर जाकर देखा तो मीनू पवार का शव पड़ा था. यह देखकर शिक्षकों की चीख निकल गई. चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
8 सालों से पति से अलग रह रही थी शिक्षिका
जानकारी के मुताबिक पति से अनबन होने के कारण शिक्षिका मीनू पवार आठ सालों से अकेली रह रही थी। गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल मृत्यु के परिजनों को सूचना दे दी है और जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.