अमरोहाः जिले के एक गांव निवासी दलित युवती के अपरहण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने पलायन की चेतावनी दी है. जबकि पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के लोगों का आरोप है कि 8 दिन पहले गांव के ही विशेष समुदाय के युवक ने घर में घुसकर तमंचा दिखाकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था. परिजनों का आरोप है कि बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एसपी दफ्तर से लेकर थाने तक के रोज चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक बेटी की बरामदगी नहीं हुई और न ही अपहरण करने वाले का सुराग लगा है. युवती के परिजनों ने जान-माल का खतरा भी बताया है.
युवती के परिजनों ने अपहरण के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज होकर पलायन के चेतावनी तक दी है. युवती के परिजनों का कहना है कि जब इस सरकार में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा तो वह इस गांव में रह कर क्या करेंगे.
इसे भी पढ़ें-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से ऐसे बची छात्रा, जानें घटनाक्रम...
वहीं, क्षेत्राधिकारी विजय राणा ने बताया कि एक गांव के लोगों ने कुछ लोगों पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी और युवती को बरामद कर लिया जाएगा.