ETV Bharat / state

आम के पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Girl body found hanging on tree

अमरोहा जिले में आम के पेड़ पर किशोरी का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
हसनपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 1:39 PM IST

अमरोहाः हसनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पेड़ से किशोरी का शव लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि किशोरी कक्षा 8 की छात्रा है और वह रविवार की शाम से लापता थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों ने हत्या कर लटकाए जाने की आशंका जतायी है.

हसनपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर बिजलपुर गांव निवासी फूल सिंह की बेटी रविवार की शाम से लापता थी. परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग रहा था. इतना ही नहीं रिश्तेदारी में भी उन्होंने इसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं, सोमवार को किशोरी का शव गांव से 100 मीटर की दूरी पर आम के बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला. जब यह खबर गांव में फैली तो तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने किशोरी के शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने नाबालिग किशोरी के हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

अमरोहाः हसनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पेड़ से किशोरी का शव लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि किशोरी कक्षा 8 की छात्रा है और वह रविवार की शाम से लापता थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों ने हत्या कर लटकाए जाने की आशंका जतायी है.

हसनपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर बिजलपुर गांव निवासी फूल सिंह की बेटी रविवार की शाम से लापता थी. परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग रहा था. इतना ही नहीं रिश्तेदारी में भी उन्होंने इसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं, सोमवार को किशोरी का शव गांव से 100 मीटर की दूरी पर आम के बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला. जब यह खबर गांव में फैली तो तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने किशोरी के शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने नाबालिग किशोरी के हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.