अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. गुरुवार को एक व्यक्ति को तेंदुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को पकड़ लिया.
![वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7197121_107_7197121_1589462172148.png)
![वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7197121_416_7197121_1589462136164.png)
वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ
मामला जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का है, जहां गांव में तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. तेंदुए के डर से ग्रामीणों ने अपने खेतों पर आना-जाना भी बंद कर दिया. ग्रामीणों ने तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से तेंदुए को पकड़ने में सफल रही.