अमरोहा: जिले के डिडौली थाना क्षेत्र में स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट कम्पनी में भीषण आग लग गई. आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. कम्पनी के बियर हाउस में भीषण आग लगी थी. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया. अन्य जिलों से दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं.
एक्सपोर्ट कम्पनी में लगी भीषण आग-
- डिडौली थाना क्षेत्र में सीएल गुप्ता एक्पोर्ट कम्पनी में के बियर हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गई.
- डिडौली थाना प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि एक्सपोर्ट कंपनी में आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें छत के ऊपर तक निकल गई.
- कंपनी में करीब पांच हजार कर्मचारी काम करते हैं.
- जिस समय आग लगी उस समय बियर हाउस में भी लेबर काम कर रही थीं.
- किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- आग लगने से लगभग करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
- दमकल विभाग की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए आई थीं.
घटना के समय पर थाना प्रभारी ने बताया कि-
दूसरे जिले से दमकल की गाड़ियां मंगाई जा रही है. सीएल गुप्ता एक्पोर्ट कम्पनी पीतल की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के मालिक कंपनी में मौजूद हैं. अभी आग बुझाने में करीब पांच से छह घंटे और लग सकते है.
-डीके शर्मा, थाना प्रभारी, डिडौली