अमरोहा: जिले के गजरौला कस्बे के मोहल्ला बसंत बिहार इलाके में शादी का मंडप जंग का मैदान बन गया, जिसमे दूल्हे के भाई सहित कई लोग घायल हो गए. वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के द्वारा एक लाख रुपये और बुलेट न देने पर शादी न करने की धमकी देने का आरोप लगाया, जबकि दूल्हे के बड़े भाई ने पंखा टूटने को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मोहल्ला बसंत बिहार के रहने वाले गोविंद सिंह की बेटी पायल की मुरादाबाद के खुशहालपुर से बारात आई थी. पायल की शादी सौरभ के साथ हो रही थी. शादी का माहौल था. सारी तैयारियां हो चुकी थी. इसी बीच लड़की के रिश्तेदारों का आरोप है कि दूल्हे सौरभ के द्वारा एक लाख रुपये और बुलेट की मांग की गई. डिमांड पूरी न होने पर शादी न करने की धमकी दी गई, जिसके बाद यह बवाल हुआ. इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से जमकर बवाल हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: बारात में हाथी का तांडव, घोड़ी से कूदकर भागा दूल्हा
इस मामले में घायल हुए दूल्हे के बड़े भाई कमल किशोर का कहना है कि पंखा टूट गया था, जिसके बाद यह विवाद हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने तो इस मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग नहीं माने और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.इसे भी पढ़ें: कोरोना ने कई बच्चों को किया अनाथ, सरकार से मदद की उम्मीद
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गजरौला इलाके में बाराती और घराती पक्ष के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.