अमरोहाः कृषि कानूनों के विरोध में जनपद के गजरौला इलाके में किसान ने अपनी गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने अपने गेहूं के खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया. किसानों का कहना है कि इस प्रदर्शन से सरकार को संदेश देने की कोशिश की है कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ हैं और सरकार इसे वापस ले. इस दौरान कुछ युवा किसानों मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.
पिछले तीन महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में विरोध ने अलग ही रूप ले लिया है. किसान अपने-अपने अंदाज में कृषि कानूनों का विरोध करके केंद्र की मोदी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में लगे हैं. ऐसा ही मामला अमरोहा जनपद के गजरौला इलाके के दरियापुर बुजुर्ग से सामने आया है. यहां पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े युवा किसानों ने राकेश टिकैत के आह्वान पर खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.
इसे भी पढ़ें- किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, रौंद डाली फसल
युवा किसान इस बीच केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे. जब इन युवाओं से इस बाबत चर्चा की गई तो इन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वो लोग अपनी फसल आढ़तियों को नहीं देना चाहते. सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मानती, वे इसी तरह से कृषि कानून का विरोध करते रहेंगे.