अमरोहा : जनपद के थाना रहरा क्षेत्र के गांव खेलिया खालसा में मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई. हादसे के बाद आनन-फानन में परिजन किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कुएं में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत
'सही तरीके से ट्रैक्टर चलाना नहीं जानता था किसान'
थाना रहरा क्षेत्र के गांव खेलिया खालसा निवासी सोमपाल गन्ने से भरी ट्रैक्टर को चंदनपुर शुगर मिल ले जाने की तैयारी में था. ट्रैक्टर लेकर वह खेत पर चला गया. परिजनों का कहना है कि सोमपाल को सही तरह से ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था. परिजनों के मना करने पर भी वह ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया. रास्ता ऊंचा नीचा और खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर सोमपाल की मौत हो गई. हादसे की जानकारी होते ही आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाले और परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए. इस दर्दनाक घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.