अमरोहा: एमबीबीएस का कोर्स करने यूक्रेन गई अमरोहा की बेटी अंजली के परिजन उसके फंसे रहने की खबर से परेशान हैं. उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि वे उनकी बच्ची को सही सलामत स्वेदश लाने में मदद करें.
इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच काफी तनातनी चल रही है. ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए उनके परिजन सरकार से अपील कर रहे हैं. इस कड़ी में अमरोहा शहर के प्रीत विहार कॉलोनी की अंजली उर्फ उपासना के परिजन ने भारत सरकार से अपनी बेटी को वापस लाने की अपील की है. बता दें कि अंजलि यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स करने गई हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी की सड़कों पर लगे तेलंगाना के सीएम KCR के पोस्टर, यूपी चुनाव के बीच शुरू हुई नई सियासत
अंजलि के पिता मास्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अंजलि दिसंबर 2020 में एमबीबीएस करने के लिए गई थी. अब वहां पर हालात सही नहीं हैं. वहां युद्ध की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन से भारत आने का किराया बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिससे हमारे जैसे परिवार अपनो के स्वदेश लाने में असमर्थ है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हम सरकार से चाहते हैं कि हमारे बच्चों को लाने में मदद करें. किराया भी कम कराया जाए और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप