अमरोहा : जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से हुंडई कार और 200 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है.
बीती शनिवार रात दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा से आबकारी विभाग और रजबपुर पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें आबकारी निरीक्षक जय कमल कुलश्रेष्ठ, आनंद विक्रम सिंह, रविशंकर गुप्ता शामिल थे, ने रजबपुर थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र व उनकी पुलिस टीम के साथ चेकिंग की. इस दौरान एक हुंडई कार से हरियाणा राज्य से तस्करी कर ले जाई जा रही 392 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. इनके खिलाफ थाना रजबपुर में आबकारी अधिनयम के तहत एफआईआर कराई गई है.
पढ़ेंः ग्रामीण इलाकों से भी ज्यादा पुराने लखनऊ में सामने आ रही बिजली चोरी, विभाग परेशान
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार जोया टोल प्लाजा से गुजरने वाली है. उसमें हरियाणा मार्का शराब है. सूचना पर विश्वास कर घेराबंदी कर दी गई. जैसे ही वह कार जोया टोल प्लाजा पर पहुंची कि उसकी घेराबंदी कर कार और उसमें सवार तस्करों को पकड़ लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप