ETV Bharat / state

अमरोहा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार - जंगलों में गौ वध

अमरोहा में शनिवार देर रात पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 1:20 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना रहरा पुलिस और गो तस्करों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लाहगे के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के अंतर्गत बाती रात को थाना रहरा पुलिस ग्राम छपना से लालपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सफेद कलर की मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया. बाइक सवार पुलिस को देखकर भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. बाइक सवार बदमाश कच्चे रास्ते में फिसलकर गिर गए.

आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में सिपाही विशाल मलिक के पैर में गोली लग गई. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. अंधेरे का फायदा उठाकर 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन, उनका पता नहीं चला पाया.

इसे भी पढ़े-भदोही में पुलिस की बदमाशों से झड़प, 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार


घायल बदमाश की पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता लगा कि उसका नाम साजिद उर्फ सदुआ पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला उझारी थाना सैन्दनगली जनपद अमरोहा का निवासी है. इसपर 25000 का इनाम घोषित है. साजिद पर पशु क्रूरता आदि जैसे कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायल सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी से अवैध तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किए है.

फरार होने वाले आरोपी आदिल पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी दर्जी वाली मस्जिद जनपद संभल और नावेद चुंधा पुत्र साजिद निवासी मियां सराय जनपद संभल जो कि पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे, पुलिस ने उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिल पाए. पूछताछ के दौरान घायल आरोपी ने बताया कि वह रात के समय में जंगलों में गोवध कर उनका मांस ले जाते हैं और उनके अवशेष वहीं फेंक देते हैं. आज भी वह इसी इरादे से ही बाहर निकले थे.

यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

अमरोहा: जनपद के थाना रहरा पुलिस और गो तस्करों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लाहगे के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के अंतर्गत बाती रात को थाना रहरा पुलिस ग्राम छपना से लालपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सफेद कलर की मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया. बाइक सवार पुलिस को देखकर भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. बाइक सवार बदमाश कच्चे रास्ते में फिसलकर गिर गए.

आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में सिपाही विशाल मलिक के पैर में गोली लग गई. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. अंधेरे का फायदा उठाकर 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन, उनका पता नहीं चला पाया.

इसे भी पढ़े-भदोही में पुलिस की बदमाशों से झड़प, 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार


घायल बदमाश की पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता लगा कि उसका नाम साजिद उर्फ सदुआ पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला उझारी थाना सैन्दनगली जनपद अमरोहा का निवासी है. इसपर 25000 का इनाम घोषित है. साजिद पर पशु क्रूरता आदि जैसे कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायल सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी से अवैध तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किए है.

फरार होने वाले आरोपी आदिल पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी दर्जी वाली मस्जिद जनपद संभल और नावेद चुंधा पुत्र साजिद निवासी मियां सराय जनपद संभल जो कि पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे, पुलिस ने उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिल पाए. पूछताछ के दौरान घायल आरोपी ने बताया कि वह रात के समय में जंगलों में गोवध कर उनका मांस ले जाते हैं और उनके अवशेष वहीं फेंक देते हैं. आज भी वह इसी इरादे से ही बाहर निकले थे.

यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.