अमरोहा: अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी सचिन को सदर कोतवाली क्षेत्र के जटी वन मार्ग से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका हाल लेने के लिए अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे.
अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट में सोना चांदी गलाने का काम करने वाले विठ्ठल के साथ बीती 11 मई को लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में अमरोहा शहर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर बुधवार को लूट के मामले के चार आरोपी गिरफ्तार किए थे. इनमें से एक अमरोहा का ही निवासी पत्रकार आशिकी कुरैशी भी शामिल था. लेकिन दो आरोपी अब भी फरार चल रहे थे, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा अमरोहा पुलिस कर रही थी.
यह भी पढ़ें- 5530 करोड़ से सुधरेगी प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, गांवों में खर्च होंगे 1 हजार करोड़
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि फरार आरोपियों में से एक आरोपी सचिन को गुरुवार अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने जटीवन मार्ग इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका एक सिपाही सुभाष भी घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप