अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में सभासद चुनाव के समय प्रत्याशी मधुसूदन उर्फ मधुवा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिलने पर मधुसूदन की पत्नी शनिवार को अपनी पांच साल की बेटी के साथ फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंचीं. यहां पहुंचते ही महिला ने अपने ऊपर और बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग आत्मदाह करने का प्रयास किया.
जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कायस्थान निवासी वार्ड चौदह से सभासद प्रत्याशी मधुसूदन तीन मई को वार्ड में घर-घर जाकर अपने चुनाव का प्रचार कर रहे थे. उसी समय उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एसडीएम के अर्दली एवं बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने एसडीएम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
शनिवार को मधुसूदन की पत्नी सुमित्रा अपनी मासूम बेटी चेष्टा के साथ संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचीं और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया. तहसीलदार की ओर से न्याय का भरोसा दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. वहीं मौके पर कोतवाल विनय कुमार समेत पुलिस बल ने पुत्री समेत महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया. जहां से पीड़िता को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने घर भेज दिया. हसनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.