ETV Bharat / state

लाइन हाजिर की कार्रवाई से खफा दारोगा का उत्पात, नशे में दौड़ाई कार तीन घायल - थाना गजरौला

अमरोहा में लाइन हाजिर की कार्रवाई से खफा इंस्पेक्टर ने नशे में धुत होकर सड़क पर कहर बरपाया. नशे में चूर इंस्पेक्टर भीड़-भाड़ वाली जगह पर कार दौड़ाता रहा, जिससे एक ई-रिक्शे में सवार 3 सवारियां घायल हो गईं. एक दिन पहले ही एसपी पूनम ने इंस्पेक्टर पंकज वर्मा को लाइन हाजिर किया था.

नशे में धुत इंस्पेक्टर ने किया हंगामा
नशे में धुत इंस्पेक्टर ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:45 PM IST

अमरोहा: थाना गजरौला के चौपला क्षेत्र में रविवार को नशे में धुत कार सवार एक इंस्पेक्टर ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. वो पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद भीड़-भाड़ वाली जगह पर कार दौड़ाता रहा. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. नशे में चूर इंस्पेक्टर ने एक ई-रिक्शे समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिससे एक ई-रिक्शा में सवार 3 सवारियां घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही एसपी पूनम ने आरोपी इंस्पेक्टर पंकज वर्मा को लाइन हाजिर किया था.

नशे में धुत इंस्पेक्टर ने किया हंगामा

लाइन हाजिर किए जाने से खफा दारोगा पंकज वर्मा ने पहले तो जमकर शराब पी और फिर नशे में धुत होकर सड़क पर कार लेकर निकल पड़ा. उसने पहले तो गजरौला चौपले फ्लाईओवर के नीचे ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. फिर बीच सड़क पर लहराकर कार दौड़ाने लगा. उसकी इस हरकत से वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उसने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक महिला और चालक समेत तीन लोग घायल हो गए.

इसे भी देखें-दारोगा का हुआ ट्रांसफर तो गले लगकर फूट-फूटकर रोया सिपाही, वीडियो वायरल

चौपला पुलिस दारोगा को कार से नीचे उतारने का भरसक प्रयास करता रही, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था. हालांकि, बाद में किसी तरह सिपाही आरोपी दारोगा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए. पुलिस भी आरोप दारोगा के पक्ष में बयान देती नजर आई.

अमरोहा: थाना गजरौला के चौपला क्षेत्र में रविवार को नशे में धुत कार सवार एक इंस्पेक्टर ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. वो पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद भीड़-भाड़ वाली जगह पर कार दौड़ाता रहा. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. नशे में चूर इंस्पेक्टर ने एक ई-रिक्शे समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिससे एक ई-रिक्शा में सवार 3 सवारियां घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही एसपी पूनम ने आरोपी इंस्पेक्टर पंकज वर्मा को लाइन हाजिर किया था.

नशे में धुत इंस्पेक्टर ने किया हंगामा

लाइन हाजिर किए जाने से खफा दारोगा पंकज वर्मा ने पहले तो जमकर शराब पी और फिर नशे में धुत होकर सड़क पर कार लेकर निकल पड़ा. उसने पहले तो गजरौला चौपले फ्लाईओवर के नीचे ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. फिर बीच सड़क पर लहराकर कार दौड़ाने लगा. उसकी इस हरकत से वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उसने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक महिला और चालक समेत तीन लोग घायल हो गए.

इसे भी देखें-दारोगा का हुआ ट्रांसफर तो गले लगकर फूट-फूटकर रोया सिपाही, वीडियो वायरल

चौपला पुलिस दारोगा को कार से नीचे उतारने का भरसक प्रयास करता रही, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था. हालांकि, बाद में किसी तरह सिपाही आरोपी दारोगा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए. पुलिस भी आरोप दारोगा के पक्ष में बयान देती नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.