अमरोहाः जनपद के क्षेत्र के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने घास काटने जा रही महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्तों को हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र गांव दीपपुर के मार्ग की है. जहां पर चामुंडा मंदिर मार्ग की रहने वाली महिला नफीसन और उसकी एक सहेली रसीदन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसकी वजह से नफीसा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.जबकि इस मामले में दूसरी महिला कुत्तों के हमलों से सुरक्षित बच गई.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कुछ दिन पहले दीपपुर गांव की आठ महिलाएं एक साथ घास काटने गई थी. जिसपर कुत्तों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान एक महिला को कुत्तों ने दबोच लिया था. जबकि छह महिलाएं भागने में कामयाब हो गई थी. जिसके बाद कुत्तों ने उस महिला की नोच-नोच कर हत्या कर दी थी.
उसके बाद प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की बात कही थी. मगर उसके बाद शुक्रवार को फिर महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसके बाद प्रशासन लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. जनपद में आए दिन आदमखोर कुत्ते बच्चों एवं बड़ों को अपना निशाना बना रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप