अमरोहा: जनपद के देहात थाना क्षेत्र में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, रेप के बाद युवती की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा मौके पर पहुंचे और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अमरोहा एसपी सुनीति मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसपी सुनीति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मौका स्थल पर मिले ईंट पर खून के निशान पाए गए हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने ईंट से हमला कर युवती की हत्या की होगी. वहीं, युवती के पास मिले आई कार्ड से शव की पहचान कराई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- बुजुर्ग व्यापारी ने की महिला की इज्जत का सौदा, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट