अमरोहा: नगर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर मार्ग पर स्थित मोहल्ला पक्का बाग के नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिस अधिकारी ने मुआयना किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त की जा रही है.
बता दें कि अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर रोड पर स्थित मोहल्ला पक्का बाग में एक नाले के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई.
मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी विजय राणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने नाले में पड़े शव को बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त की. वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.