ETV Bharat / state

पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, मचा हड़कंप - dead body of amroha lover couple

अमरोहा के गांव सुलतानठेर में एक खेत में प्रेमी जोड़े का शव पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
प्रेमी जोड़े का शव
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:40 PM IST

अमरोहा : जनपद के गांव सुलतानठेर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी जोड़े का शव खेत में पेड़ पर लटका मिला. मौके पर मौजूदा लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, मृतक दीपपाल के रिश्ते के भाई गंगादास ने पूरे मामले में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई दीपपाल की एक महीने पहले शादी हुई थी. वह कल अपनी ससुराल गया था. उन्हें यह भी नहीं पता कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उन्हें पूरा शक है कि जिस लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी लड़की के परिवार के लोगों ने दोनों को मार कर पेड़ पर टांग दिया है.

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में होंगे 734 बेड, शासन से मिली हरी झंडी

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई थी कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर में एक युवक युवती ने फांसी लगा ली है जिसके बाद तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्रअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें पता लगा कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों युवक युवती ने फांसी लगाई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जैसे ही आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा : जनपद के गांव सुलतानठेर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी जोड़े का शव खेत में पेड़ पर लटका मिला. मौके पर मौजूदा लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, मृतक दीपपाल के रिश्ते के भाई गंगादास ने पूरे मामले में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई दीपपाल की एक महीने पहले शादी हुई थी. वह कल अपनी ससुराल गया था. उन्हें यह भी नहीं पता कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उन्हें पूरा शक है कि जिस लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी लड़की के परिवार के लोगों ने दोनों को मार कर पेड़ पर टांग दिया है.

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में होंगे 734 बेड, शासन से मिली हरी झंडी

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई थी कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर में एक युवक युवती ने फांसी लगा ली है जिसके बाद तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्रअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें पता लगा कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों युवक युवती ने फांसी लगाई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जैसे ही आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.