अमरोहा: जिले के कोतवाली हसनपुर नूरपुर खुर्द में 55 वर्षीय शख्स का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि तहसील क्षेत्र के सैद नगली थाना इलाके के गांव भदौरा निवासी 55 वर्षीय नौ सिंह की पत्नी ने बताया कि शनिवार की शाम 5 बजे शराब पीकर उसके पति घर से चले गए थे. जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने काफी ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. रविवार दोपहर बाद सूचना मिली की नूरपुर खुर्द निवासी मेवाराम के आम के बाग में एक शव लटका हुआ है. जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे तो वह शव नौ सिंह का ही था. शव देखते ही मौके पर चीख पुकार मच गई.
सूचना पर सैद नगली पुलिस भी पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भतीजे ने हत्या की आशंका जताई है.
इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.