अमरोहा: जिले में थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव में युवक को घर से बुलाने के बाद जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को काफी दूर तक घसीटा भी गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली में तहरीर दी गई है, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी हरिओम उर्फ शेरू गुरुवार की रात घर पर सोया हुआ था. उसकी पत्नी चंपावती का कहना है कि गांव का एक शख्स रात करीब 11 बजे आया और हरिओम को जगाकर अपने साथ ले गया. रात भर हरिओम घर नहीं लौटा. सुबह उसकी तलाश की गई. इसके बाद गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर फतेह सिंह के खेत के नजदीक रास्ते में शुक्रवार सुबह हरिओम का शव पड़ा हुआ मिला. मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. शव की स्थिति देखने से लग रहा था कि उसे काफी दूर तक घसीटा गया है. गले पर काले रंग के निशान थे. परिजनों ने आशंका जताई की गला घोंटकर हरिओम की हत्या की गई है. बाद में उसके शव को बाइक या किसी वाहन के पीछे बांधकर घसीटा गया है. गांव वालों का कहना है कि मृतक खेतों में जुआ खेलता था.
इस मामले में हरिओम के भाई राकेश ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर में गांव के ही एक युवक द्वारा हरिओम को रात में घर से बुलाकर ले जाने का जिक्र है. कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पोस्टमार्टम में स्थिति साफ होगी. इसके बाद मुकदमा कायम किया जाएगा.