अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को दलित युवक संजीव की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज होकर दलित समाज के लोगों ने गजरौला धनोरा मार्ग पर थाने के सामने गुरुवार को जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि संजीव अपनी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता था. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों का कहना है कि उनकी गांव के ही यादव समाज के लोगों से पुरानी रंजिश है. गुरुवार को जब संजीव खेत पर पानी चलाने गया, तो उक्त लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल संजीव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है.
पढ़ेंः जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल, 4 गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि इसके बाद जब वह कार्रवाई करने गजरौला थाना पहुंचे, तो पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही दिखाने लगी. इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने रोड जाम किया. वहीं, गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि युवक संजीव की जिन लोगों ने पिटाई की थी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
पढ़ेंः झगड़े के बाद पति ने पत्नी और 3 बच्चों पर फावड़े से किया हमला, गिरफ्तार
पढ़ेंः पुलिस ने पार की क्रूरता की हद, नाविक पर जमकर बरसाई बेल्ट, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर