ETV Bharat / state

प्यार का खौफनाक अंतः प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या, परिजनों ने पहले पीटा फिर मारी गोली - युवक की हत्या

यूपी के अमरोहा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Young man shot dead in Amroha). मृतक युवक के पिता ने युवती समेत उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 3:14 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह

अमरोहा : जनपद के सैद नगली थाना इलाके में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.

पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर, सैद नगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ के रहने वाले उबैस को मंगलवार रात को घर के पड़ोस में ही रहने वाले घर की एक लड़की ने फोन कर मिलने बुलाया था. आरोप है कि कि लड़की के परिवार के चार लोगों ने पहले जमकर पीटा. इसके बाद उबैस की गोली मारकर हत्या कर दी.इसकी जानकारी मिलते ही उबैस के कोहराम मच गया. उबैस के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था.




पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी : पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी. फिलहाल और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुबह टहलने निकले मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर मिला अवैध तमंचा, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

यह भी पढ़ें : कुर्की नोटिस देने गयी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंगः सिपाही की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह

अमरोहा : जनपद के सैद नगली थाना इलाके में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.

पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर, सैद नगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ के रहने वाले उबैस को मंगलवार रात को घर के पड़ोस में ही रहने वाले घर की एक लड़की ने फोन कर मिलने बुलाया था. आरोप है कि कि लड़की के परिवार के चार लोगों ने पहले जमकर पीटा. इसके बाद उबैस की गोली मारकर हत्या कर दी.इसकी जानकारी मिलते ही उबैस के कोहराम मच गया. उबैस के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था.




पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी : पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी. फिलहाल और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुबह टहलने निकले मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर मिला अवैध तमंचा, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

यह भी पढ़ें : कुर्की नोटिस देने गयी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंगः सिपाही की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.