अमरोहाः जनपद में जमीन के विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. रविवार की देर रात गजरौला थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने भाई पर 5 राउंड फायरिंग की. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा का है. यहां के रहने वाले अरुण सिद्धू अपनी पत्नी उर्मेश देवी व छोटे बेटे नितिन व उसकी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके दो पोते भी हैं. उनका बड़ा बेटा सचिन सिद्धू अधिवक्ता है. इंदिरा चौक पर उसका एक रेस्टोरेंट है. वही वहीं पर अपनी अधिवक्ता पत्नी के साथ रहता है. देर रात्रि लगभग 12. 30 बजे सचिन सिद्धू अपने छोटे भाई नितिन सिद्धू के मकान पर पहुंचा. यहां जमीन के पैसे को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. इस दौरान सचिन सिद्धू ने अपनी रिवॉल्वर से छोटे भाई नितिन पर कई राउंड फायर कर दिया. गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. नितिन की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे मामले में कोतवाल हरीश वर्धन ने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. देर रात विवाद के बाद एक भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर एसएसपी राजीव कुमार और सीओ श्वेता भास्कर पुलिसबल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक की पत्नी निधि की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.