ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में अधिवक्ता ने 5 राउंड फायरिंग कर सगे भाई को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - भाई की गोली मारकर हत्या

अमरोहा में जमीन के विवाद में एक अधिवक्ता ने अपने ही सगे भाई की गोली मारकर हत्या (Brother Shot Dead) कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 1:31 PM IST

अमरोहाः जनपद में जमीन के विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. रविवार की देर रात गजरौला थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने भाई पर 5 राउंड फायरिंग की. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

1
अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस.

पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा का है. यहां के रहने वाले अरुण सिद्धू अपनी पत्नी उर्मेश देवी व छोटे बेटे नितिन व उसकी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके दो पोते भी हैं. उनका बड़ा बेटा सचिन सिद्धू अधिवक्ता है. इंदिरा चौक पर उसका एक रेस्टोरेंट है. वही वहीं पर अपनी अधिवक्ता पत्नी के साथ रहता है. देर रात्रि लगभग 12. 30 बजे सचिन सिद्धू अपने छोटे भाई नितिन सिद्धू के मकान पर पहुंचा. यहां जमीन के पैसे को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. इस दौरान सचिन सिद्धू ने अपनी रिवॉल्वर से छोटे भाई नितिन पर कई राउंड फायर कर दिया. गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. नितिन की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


इस पूरे मामले में कोतवाल हरीश वर्धन ने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. देर रात विवाद के बाद एक भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर एसएसपी राजीव कुमार और सीओ श्वेता भास्कर पुलिसबल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक की पत्नी निधि की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पोते का शव कंधे पर लेकर पुलिस से इंसाफ मांगने पहुंचा मजदूर, ईंट भट्ठा मालिक पर लगाया पैसे न देने का आरोप

यह भी पढ़ें- संपत्ति के विवाद में सगे भाई को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा, हाथ और पैर टूटे, Video...

अमरोहाः जनपद में जमीन के विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. रविवार की देर रात गजरौला थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने भाई पर 5 राउंड फायरिंग की. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

1
अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस.

पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा का है. यहां के रहने वाले अरुण सिद्धू अपनी पत्नी उर्मेश देवी व छोटे बेटे नितिन व उसकी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके दो पोते भी हैं. उनका बड़ा बेटा सचिन सिद्धू अधिवक्ता है. इंदिरा चौक पर उसका एक रेस्टोरेंट है. वही वहीं पर अपनी अधिवक्ता पत्नी के साथ रहता है. देर रात्रि लगभग 12. 30 बजे सचिन सिद्धू अपने छोटे भाई नितिन सिद्धू के मकान पर पहुंचा. यहां जमीन के पैसे को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. इस दौरान सचिन सिद्धू ने अपनी रिवॉल्वर से छोटे भाई नितिन पर कई राउंड फायर कर दिया. गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. नितिन की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


इस पूरे मामले में कोतवाल हरीश वर्धन ने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. देर रात विवाद के बाद एक भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर एसएसपी राजीव कुमार और सीओ श्वेता भास्कर पुलिसबल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक की पत्नी निधि की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पोते का शव कंधे पर लेकर पुलिस से इंसाफ मांगने पहुंचा मजदूर, ईंट भट्ठा मालिक पर लगाया पैसे न देने का आरोप

यह भी पढ़ें- संपत्ति के विवाद में सगे भाई को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा, हाथ और पैर टूटे, Video...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.