ETV Bharat / state

अमरोहा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश के दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:45 PM IST

अमरोहा: जिले में शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार तीन बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि बदमाश के दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया. घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीसरा बदमाश अंधेरा होने के कारण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है.

जानकारी देते एसपी.

गिरफ्तार किए गए बदमाश कमल पर करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं. इसने 11 अगस्त को एक डॉक्टर का अपहरण किया था. बदमाश मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा में आपराधिक मामलों में जेल गया था. इसके साथी को भी पकड़ा गया है. इनसे एक गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.

फरार बदमाश की तलाश जारी
अमरोहा देहात थाना पुलिस काठ रोड से दरियापुर मार्ग पर रात्रि में संदिग्ध वाहनों कि चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने एक सफेद रंग कि कार को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कमल घायल हो गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जबकि बदमाश का तीसरा साथी अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है.


पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा कि घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. उसने 11 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण किया था.

अमरोहा: जिले में शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार तीन बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि बदमाश के दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया. घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीसरा बदमाश अंधेरा होने के कारण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है.

जानकारी देते एसपी.

गिरफ्तार किए गए बदमाश कमल पर करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं. इसने 11 अगस्त को एक डॉक्टर का अपहरण किया था. बदमाश मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा में आपराधिक मामलों में जेल गया था. इसके साथी को भी पकड़ा गया है. इनसे एक गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.

फरार बदमाश की तलाश जारी
अमरोहा देहात थाना पुलिस काठ रोड से दरियापुर मार्ग पर रात्रि में संदिग्ध वाहनों कि चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने एक सफेद रंग कि कार को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कमल घायल हो गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जबकि बदमाश का तीसरा साथी अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है.


पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा कि घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. उसने 11 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.