अमरोहाः जिले में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. थाना हसनपुर क्षेत्र में खेत पर जा रहे मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आवारा कुत्तों को पकड़ने में जुटी हुई है.
झुंड में कुत्तों ने किया हमला
थाना हसनपुर क्षेत्र के रामपुर भूड़ गांव में बुधवार की शाम कक्षा पांचवीं का छात्र शरद पुत्र चंद्रपाल अपने माता पिता के पास खेत पर जा रहा था. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. मासूम की चीख सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण शरद को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
अस्पाल ले जाते समय छात्र की मौत
ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे परिजन घायल शरद को निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन अभी तक आवारा कुत्ते वनविभाग टीम की पकड़ से दूर है.