अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र में शनिवार को 11 माह का मासूम खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
गजरौला थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले में रहने वाले जोगिंदर सिंह का 11 माह का पुत्र हिमांशु घर में ही खेल रहा था. मां दीपा पड़ोस में किसी काम से गई थी. परिजनों ने बताया कि खेलते समय हिमांशु अचानक से पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. पेट में पानी चला जाने से उसके बाल्टी में ही मौत हो गई. वहीं, कुछ देर बाद दीपा घर लौटी, तो हिमांशु को वहां नहीं देखा. इसी दौरान उनकी नजर बाल्टी पर पड़ी, तो उनकी चीख निकल गई.
कुछ ही देर में वहां आसपड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई. बालक को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु का पहला जन्मदिन 14 फरवरी को था. परिजन उसका पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी में थे, लेकिन उसकी मृत्यु पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में गजरौला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे को लाने में देरी हो गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. अगर थोड़ी देर पहले बच्चे को ले आते तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
पढ़ेंः Girl Fell In Manhole: सिपाही ने बच्ची को दी नई जिंदगी, ऐसे मैनहोल से बाहर निकाला