अमरोहाः जनपद में पुलिस ने रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इनके पास से नोट के आकार में कागज के बंडल भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
थाना गजरौला (Thana Gajraula) पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला लक्ष्मी नगर के रहने वाले नरेंद्र चौहान नाम का युवक लोगों को रुपये दोगुना करने का ऑफर देता है. लोगों से रुपये लेने के बाद आरोपी बदले में एक नोटों के बंडल के आकार की गड्डी देता है. बंडल की गड्डी देते समय आरोपी कहता है कि 20 से 25 दिन बाद बंडल खोलना, तो रुपये दुगुने हो जाएंगे. नरेंद्र इस तरह से लोगों से ठगी करता है.
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और नरेंद्र व उसके साथी कामेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. कामेश कश्यप मुरादाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 बंडल नोट के आकार की गड्डी, 9 सीसी सफेद केमिकल, एक 500 रुपये का अर्ध निर्मित नोट का नमूना, मोहर के अलावा 7 बंडल कोरे कागज के नोट और एक 500 रुपये का असली नोट बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है कि ये दोनों लोग कब से इस तरह का काम करते हैं. इसके अलावा इनके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-साइबर ठग बोले तुम्हारे बंदी की तबीयत खराब है, झांसे में आकर वकील ने किया गूगल पे