अमरोहा: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा रायजादा के गले की चैन लूटने की कोशिश की. झपट्टा मारते हुए बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा रायजादा अपने घर के पास किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार चेन स्नैचर ने उनके गले में पड़ी चैन को लूटने का प्रयास किया. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया. भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बदमाशों का शिकार होते-होते बची. वीडियो में आरोपी साफ तौर पर उनके गले पर झपट्टा मारते दिखाई दे रहा है. घटना के बाद सीमा रायजादा ने अमरोहा शहर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को सारी घटना बताई और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.