अमरोहा: हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात को कैंटीन संचालक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या canteen operator murder) कर दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक अमरोहा के हसनपुर नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी राजेंद्र ठाकुर (55) उर्फ पप्पू नगर के बाईपास मार्ग पर बिजली घर के सामने कैंटीन चलाते थे. बुधवार को राघवेंद्र कैंटीन में ही सो गए थे. गुरुवार की सुबह जब उनका बेटा आकाश कैंटीन खुलवाने के लिए पहुंचा तो उसने अपने पिता को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने किसी तरह अंदर जाकर देखा तो उसके पिता के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. इसे देखकर उसकी चीखें निकल गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी. मृतक की पत्नी शांति ने बताया कि सुबह मेरा छोटा बेटा कैंटीन गया था. उसने देखा कि उसके पिताजी कैंटीन में पड़े हुए थे. किसी ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया था. पुलिस से मांग है कि वे आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करे. अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अमरोहा रिटायर्ड दारोगा की पुत्रवधु की गोली लगने से मौत, खून से लथपथ मिला शव