अमरोहा : कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने फौजी के परिवार के साथ मारपीट के मामले में तुरंत एक्शन लेने के संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए.
अमरोहा जनपद के जिला अस्पताल परिसर में निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. यहां पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ डीएम और एसपी मौजूद रहे. बताया जाता है कि जब इमरजेंसी वार्ड में स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे तो वहां पर एक फौजी दिखाई दिया. इससे पूछताछ में पता लगा उसके परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की है. पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और एसपी को मौके पर बुलाने का आदेश दिया. साथ ही पूरे मामले में एक घंटे में कार्रवाई का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- बाहर हुए समझौते से कोर्ट का आदेश नहीं होता खत्म- HC
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने महिला विंग के वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में सरकार की तारीफ की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि उनकी सरकार में लूटने का काम होता था. हमारी सरकार में विकास का काम होता है. वहीं, दूसरी ओर फौजी चमन कुमार ने बताया कि उनके परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की गई है. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री जी ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप