ETV Bharat / state

भाजपा नेता राजीव बजरंगी की गाड़ी पर हमला, फायरिंग में शीशे टूटे - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन

अमरोहा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. यह घटना थाना सैदनगली कस्बे की है.

etv bharat
भाजपा नेता राजीव बजरंगी की गाड़ी पर हमला
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:46 PM IST

अमरोहा: जनपद में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस दौरान घटनास्थल पर जमकर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजीव बजरंगी ने बताया कि फायरिंग में गाड़ी के शीशे टूटे गए है.

भाजपा नेता राजीव बजरंगी की गाड़ी पर हमला

भाजपा नेता राजीव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन से वापस लौट रहे थे. तभी कुछ हमलावरों ने सैदनगली कस्बे में फायरिंग कर दी. इससे गाड़ी के शीशे टूट गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. इसके चलते घटनास्थल पर भीड़ ने खूब हंगामा किया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. मामले में पुलिस ने नेता की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप में औरैया के डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड


भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला होने के बाद कई घंटों तक हंगामा नहीं थम रहा था. मामले की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर इकट्ठा हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वसन दिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा: जनपद में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस दौरान घटनास्थल पर जमकर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजीव बजरंगी ने बताया कि फायरिंग में गाड़ी के शीशे टूटे गए है.

भाजपा नेता राजीव बजरंगी की गाड़ी पर हमला

भाजपा नेता राजीव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन से वापस लौट रहे थे. तभी कुछ हमलावरों ने सैदनगली कस्बे में फायरिंग कर दी. इससे गाड़ी के शीशे टूट गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. इसके चलते घटनास्थल पर भीड़ ने खूब हंगामा किया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. मामले में पुलिस ने नेता की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप में औरैया के डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड


भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला होने के बाद कई घंटों तक हंगामा नहीं थम रहा था. मामले की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर इकट्ठा हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वसन दिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.