ETV Bharat / state

अमरोहा: नौगावां विधानसभा सीट पर बीजेपी ने संगीता चौहान पर खेला दांव

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 12:24 PM IST

अमरोहा जिले के नौगावां विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. चुनावी मैदान में दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी को उतारा गया है.

नौगावां विधानसभा सीट पर चुनवा लड़ेंगी संगीता चौहान.
etv bharat

अमरोहा: नौगावां विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल को विधानसभा उपचुनाव में टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है.

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद नौगावां विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. सपा-बसपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं. दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान और पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के अलावा कई अन्य नेता टिकट पर दावेदारी जता रहे थे, लेकिन भाजपा ने मंगलवार शाम प्रत्याशी का एलान करते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

पार्टी ने जारी सूची में दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए अपने प्रत्याशी को जी-जान से लड़ाने की बात कही है.

संगीता चौहान ने बताया कि माननीय चेतन चौहान एक बहुत ही सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे. वे पार्टी से 30 साल से जुड़े हुए थे. उनकी पत्नी होने के नाते वे भी उनके साथ हर काम में भागीदारी रखती थीं. नौगावां की जनता को चेतन चौहान की कमी महसूस न हो, इसके लिए उन्होंने जनता की सेवा करने का फैसला लिया है.

अमरोहा: नौगावां विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल को विधानसभा उपचुनाव में टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है.

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद नौगावां विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. सपा-बसपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं. दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान और पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के अलावा कई अन्य नेता टिकट पर दावेदारी जता रहे थे, लेकिन भाजपा ने मंगलवार शाम प्रत्याशी का एलान करते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

पार्टी ने जारी सूची में दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए अपने प्रत्याशी को जी-जान से लड़ाने की बात कही है.

संगीता चौहान ने बताया कि माननीय चेतन चौहान एक बहुत ही सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे. वे पार्टी से 30 साल से जुड़े हुए थे. उनकी पत्नी होने के नाते वे भी उनके साथ हर काम में भागीदारी रखती थीं. नौगावां की जनता को चेतन चौहान की कमी महसूस न हो, इसके लिए उन्होंने जनता की सेवा करने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.