अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाने की पुलिस ने वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से दो चोरी की मोटर साइकिलों के अलावा एक अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
तीन चोरों को किया गिरफ्तार
अमरोहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इलाके में बाइक चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही थी. नौगांवा सादात थाने की पुलिस ने इसी क्रम में काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया. जिसके तहत पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर भी गिरफ्तार किए हैं.