अमरोहा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेला का शुभारंभ (Ganga Mela in amroha) किया. मंत्री ने भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान और पूजा पाठ के साथ इस मेले की शुरुआत की.
मान्यता के अनुसार, पौराणिक काल से चलने वाले इस मेले का शुभारंभ हर साल देव उठनी एकादशी के दिन होता है. जिला प्रशासन के मुताबिक इस मेले में 30 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. इस मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा. प्रशासन ने मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल, पीएसी के जवान और आरएएस के जवानों को तैनात किया है.
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र चौधरी बोले, मदरसों का सर्वे एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर चलने की कवायद